PCS अफसर एवं ट्रांसपोर्टर के घर 14 घंटे तक छापेमारी- कई अहम दस्तावेज..

सीतापुर। उत्तराखंड के बहुचर्चित नेशनल हाईवे चौड़ीकरण घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जनपद में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 14 घंटे तक चली छापामार कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद करने के साथ-साथ लेनदेन से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।
उत्तराखंड के बहुचर्चित नेशनल हाईवे- 74 के चौडीकरण घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का दल 8 गाड़ियों में सवार होकर महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुडिया और ग्राम बददापुर पहुंचा, टीम ने यहां पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह और उनके ट्रांसपोर्टर भाई राजेश सिंह तथा कारोबारी नरेंद्र प्रताप सिंह के आवासों पर दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही की।

इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने परिवार के सभी सदस्यों को घर के भीतर ही रोक दिया था और किसी के भी बाहर आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र प्रताप सिंह और राजेश सिंह देहरादून स्थित डोईवाला चीनी मिल से जुड़े ट्रांसपोर्ट कारोबार में सक्रिय है, ईडी को आशंका है कि नेशनल हाईवे- 74 चौड़ीकरण परियोजना में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से अर्जित अवैध धन को इन्हीं कारोबारी भाइयों ने अपने-अपने कारोबार में पाया है।
ईडी की टीम ने गहनता के साथ इनके मकानों की तलाशी लेते हुए अनेक दस्तावेज खंगाले और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
लेकिन किसी के भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होने की वजह से इन लोगों को विरोध का मौका नहीं मिल सका।