आटो रिक्शा पलटने से 13 वर्षीय छात्र की हुई मौत, चालक फरार

आटो रिक्शा पलटने से 13 वर्षीय छात्र की हुई मौत, चालक फरार

उमरिया, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कोतवाली क्षेत्र के शहपुरा मार्ग पर रविवार को एक ऑटो रिक्शा पलटने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान अंकित परस्ते के रूप में हुई है, जो शहडोल के एक स्कूल में पढ़ाई करता था। बताया गया है कि परिजन अपने बेटे को लेकर ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर कूरबाबा के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top