तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंसी लिफ्ट में 12 साल के लड़के की मौत

तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंसी लिफ्ट में 12 साल के लड़के की मौत

पुणे। राम स्मृति कोऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले लोगों के लिए ऊपर नीचे आने जाने को लेकर स्थापित की गई लिफ्ट की वजह से 12 साल के बच्चों की जान चली गई है। लिफ्ट में सवार होकर जा रहा बच्चा तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंस गया था।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे के चारहोली बुद्रुक इलाके में स्थित राम स्मृति कोऑपरेटिव सोसाइटी की लिफ्ट में फंसने से 12 साल के लड़के की मौत होने की जानकारी मिल रही है।

शुक्रवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बृहस्पतिवार की देर शाम तकरीबन 5:00 बजे लिफ्ट में सवार होकर जा रहा 12 साल का बच्चा तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंस गया था।

बच्चे का निचला हिस्सा लिफ्ट की दीवार और साफ्ट के बीच दब गया था, किसी तरह बच्चे को लिफ्ट से निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर के मुंह से बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर बड़ा वज्रपात हुआ और उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया।

Next Story
epmty
epmty
Top