स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से 10 बच्चे हुए घायल- मचा कोहराम

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से 10 बच्चे हुए घायल- मचा कोहराम

झांसी, उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के मोंठ थानाक्षेत्र में शनिवार को स्कूली बच्चों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 10 बच्चे घायल हो गये जिनमें से गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल काॅलेज लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसर मोंठ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में यह हादसा हुआ। बस मैथिलीशरण गुप्त विद्यापीठ विद्यालय चिरगांव की बतायी जा रही है जो बच्चों को लुधियाई करकोश गांव में छोड़ने जा रही थी। दुर्घटना के समय बस में 32 बच्चे सवार थे। बस जब सेमरी गांव के पास लुधियाई गांव के लिए बंबा के मोड़ पर मुड़ने लगी तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी।

जनपद में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और फिसलन अधिक होने की समस्याओं से स्थानीय लोग लगातार जूझ रहे हैं और इसी क्रम में मोड़ पर स्कूली बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस के पलटते ही बच्चों के बीच चीखपुकार मच गयी। लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और बस से बच्चों को निकालने के काम में जुट गये।

जानकारी मिलते ही मोंठ थाना पुलिस तेजी से मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को मोंठ ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन वरूण पाण्डेय, एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं और मामले में विद्यालय प्रशासन की लापरवाही तथा बस की फिटनेस जांच कराये जाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

बताया जा रहा है कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे को लेकर ग्रामीणों में विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।

बस दुर्घटना में घायल बच्चों के झांसी मेडिकल काॅलेज पहुंचते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और अभिभावकों से बात की। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और मेडिकल कॉलेज में सभी बेहतर उपचार दिया जा रहा है। सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर मामले की जांच करायी जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top