फर्राटा भरते हुए सेना की छावनी में घुसी बमों से लदी गाड़ी- 7 सैनिक उड़े

पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा से एकदम सटी पाकिस्तानी सेना की छावनी में दनदनाती हुई घुसी बमों से लदी गाड़ी की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक जवानों की मौत हो गई है। इस अटैक के लिए तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
शुक्रवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में सेना की छावनी में हुए हमले में सात सैनिक मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि वजीरिस्तान इलाके के मीर अली जनपद में जिस जगह पर यह हमला हुआ है वह अफगानिस्तान की सीमा से एकदम सटा हुआ है।
जानकारी मिल रही है कि सेना की छावनी पर किया गया यह अटैक तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान की ओर से किया गया है। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को मिलिट्री कैंप में जैसे ही घुसाने की कोशिश की तो इस दौरान गाड़ी दीवार से जाकर टकरा गई और उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया।
इस आतंकी हमले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सेना की छावनी से धुएं का गुब्बार उठ रहा है। सेना की छावनी पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले से ही बड़े तनाव की स्थिति बनी हुई है।


