मुर्शिदाबाद हिंसा के 25 दिन बाद घाव पर मरहम लगाने जाएगी ममता

मुर्शिदाबाद हिंसा के 25 दिन बाद घाव पर मरहम लगाने जाएगी ममता
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीड़ितों की याद आ गई है। हिंसा पीड़ित लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए ममता बनर्जी आज मुर्शिदाबाद जा रही है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद जा रही है। जहां 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून-2025 के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान लूट के लिए हिंसा का नंगा नाच किया गया था। कानून के विरोध के नाम पर लूट के लिए सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों लोगों ने इस दौरान बसों को आग के हवाले करने के साथ जगह-जगह पथराव किया था। हिंसा की इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अनेक परिवार इलाके से पलायन कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।

सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर अपनी सफाई में राज्य के कृषि मंत्री शोभन देव चटर्जी ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी वहां पर जाना चाहती थी, लेकिन उस समय हालात ठीक नहीं थे। अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है, इसलिए वह मुर्शिदाबाद जाकर लोगों से इस बात को लेकर मंथन करेगी कि आखिर कैसे सभी मिलकर शांति के साथ रह सकते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top