पहलगाम हमला मोदी शाह की साजिश-विधायक समेत 16 गिरफ्तार

दिसपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले को मोदी एवं शाह की साजिश बताने वाले तीन बार के विधायक समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसे गद्दारों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इसी महीने की 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत को केंद्र सरकार की साजिश बताने वाले एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। असम की भिंड विधानसभा सीट के तीन बार के एआईयूडीएफ विधायक हाजी अमीनुल इस्लाम ने आतंकी हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को बयान दिया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुआ हमला और 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या सरकार की साजिश थी। अगर केंद्र सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कराती है तो हम समझ जाएंगे कि यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश के तहत हुआ है।
यह बयान विधायक ने 23 अप्रैल को उस समय दिया था जब वह गांव में पंचायत चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे। अगले दिन 24 अप्रैल को विधायक अमीनुल पर राजद्रोह का केस हुआ और अब उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। उधर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने विधायक की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान से दूरी बना ली है। पहलगाम हमले पर विवादित कमेंट करने के मामले में 16 अन्य लोग भी अरेस्ट किए गए हैं।