एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी थार-आधा दर्जन लोग..

एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी थार-आधा दर्जन लोग..

गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही थार बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में थार सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है।

शुक्रवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होती हुई जा रही थार गाड़ी भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल 340 के पास पहुंचकर बेकाबू होते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई।

बताया जा रहा है कि थार के ड्राइवर संजीत कुमार को नींद की झपकी आ गई थी। थार में सवार सभी लोग नोएडा से चलकर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बिहार के लखीसराय जा रहे थे।

इस हादसे में घायल हुए 50 वर्षीय निलेश कुमार, उसकी 45 वर्षीय पत्नी शशि कुमारी, 24 वर्षीय बेटी शालिनी कुमारी, 40 वर्षीय प्रेमचंद, आनंद किशोर और 45 वर्षीय ड्राइवर संजीत कुमार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो व्यक्तियों की हालत अत्यंत चिंता जनक होना बताई जा रही है।

निलेश कुमार और शशि कुमारी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top