सबसे खराब आबोहवा के मामले में वेस्ट यूपी के इस शहर ने मारा मैदान....

सबसे खराब आबोहवा के मामले में वेस्ट यूपी के इस शहर ने मारा मैदान....

गाजियाबाद। देश में सबसे खराब आबोहवा हवा के मामले में बाजी मारने वाले गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता एक्यूआई 307 के पार पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली और मेट्रो सिटी नोएडा को भी पीछे छोड़ने वाले गाजियाबाद में अब 23 फैक्ट्रियां सील की गई है जो हवा को खराब करने में अपनी विशेष भूमिका अदा कर रही थी।

शुक्रवार को एनसीआर में दीपावली से पहले हवा में घुल रहे जहर के चलते गाजियाबाद की हवा देश में सबसे खराब होना पाई गई है, इस सीजन में पहली बार रेड जोन में शामिल हुए गाजियाबाद का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है।

शुक्रवार की सवेरे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने लगा है, शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और बल्लभगढ़ की भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। लेकिन गाजियाबाद इन सभी में अव्वल स्थान पर रहा है।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और बल्लभगढ़ के साथ गाजियाबाद में हवा का स्तर सांस लेने के लायक भी नहीं रहा है। उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पूर्वानुमान है कि सोमवार को हवा बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच सकती है।

ऐसे में सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top