पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर तालिबानी हमला- सात पुलिस कर्मियों की मौत

नई दिल्ली। विश्व के तकरीबन सभी देशों को आतंकवाद परोसने वाले पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खां जनपद में पाकिस्तानी तालिबान की ओर से एक बड़े हमले की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर अटैक कर दिया गया। इस हमले में पांच पुलिस कर्मियों की मौत की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा बलों ने इस दौरान जवाबी कार्यवाही में पांच हमलावरों को मार गिराया है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खां जनपद में शुक्रवार की देर रात पाकिस्तानी तालिबान यानी TTP के आतंकवादियों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला बोल दिया। इस आतंकी अटैक में सात पुलिस कर्मियों की मौत की जानकारी मिल रही है। अटैक के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला करने वाले आतंकियों का मुकाबला करते हुए पांच हमलावरों को मार गिराया है।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ यह हमला पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह हमला ट्रक में लदे विस्फोटक के माध्यम से किया गया है। बताया जा रहा है कि डेरा इस्माइल खां के रत्ता कुलाची इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग के मुख्य द्वार पर विस्फोटक लदे ट्रक से टक्कर मार कर विस्फोट किया गया। धमाके की चपेट में आकर केंद्र की दीवार का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद आतंकी सेंटर में घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। ग्रेनेड एवं अन्य हथियारों का भी हमलावरों ने इस्तेमाल किया। जिसके चलते सात पुलिस कर्मियों की मौत की जानकारी मिल रही है।
तकरीबन 6 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया है।