ऑटोमोबाइल की दुकान में लगी आग में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बिजनौर। वातावरण में सर्दी का एहसास होते ही आग लगने की घटनाओं में भी अब इजाफा होने लगा है, ऑटोमोबाइल दुकान में लगी भयंकर आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर स्थित मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद यूसुफ की इंडियन ऑटो सर्विस सेंटर नाम की दुकान में बीती रात अचानक से लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया।
थोड़ी ही देर में दुकान में लगी आग में समूचे सामान को अपनी चपेट में लेकर जलाना शुरू कर दिया। दुकान के भीतर से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर अपने घरों से निकलकर बाहर आए आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस दमकल विभाग और दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर के माध्यम से आग पर पानी डालकर उसे बुझाने के काम में जुट गई। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि कड़ी मशक्कत के बाद ही वह नियंत्रण में आ सकी।
दुकान में लगी आग में काउंटर, लोहे की रेक, बाइक, स्कूटर, कुर्सियां मोबाइल और विभिन्न स्पेयर पार्ट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक ने आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई है।