बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन- बुलडोजरों की फौज..

बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन- बुलडोजरों की फौज..
  • whatsapp
  • Telegram

अहमदाबाद। घुसपैठ करके बांग्लादेश से आकर भारत के अहमदाबाद में आकर रह रहे घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू करते हुए आलीशान फार्म हाउस तथा अन्य निर्माण को गिराया जा रहा है। अवैध निर्माण गिराने की कार्यवाही में आधा सैकड़ा बुलडोजरों की फौज के अलावा तीन दर्जन डंपरों को लगाया गया है।


मंगलवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की गई बड़ी कार्यवाही केअंतर्गत अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में चंदोला तालाब क्षेत्र में पक्के निर्माण करके रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू करते हुए 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्म हाउस समेत अन्य अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है।

पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम आदि की टीमों को इलाके में सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। अवैध निर्माण पर की जा रही कार्यवाही को अंजाम के मुकाम तक पहुंचाने के लिए 50 बुलडोजर तथा 36 डंपर लगाए गए हैं। मौके पर पहुंची बुलडोजरों की फौज ने 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्म हाउस को ढहा दिया है। अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन की सोमवार की रात से तैयारी शुरू कर दी गई थी। उल्लेखनीय यह भी है कि पुलिस ने पिछले दो दिनों के भीतर इलाके में रह रहे 890 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है। यह आफत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से आई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top