एक्टर की रैली में भगदड़-पार्टी पहुंची हाईकोर्ट-बोली यह हादसा नहीं साजिश

करूर। एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है, इस बीच पार्टी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद मद्रास हाईकोर्ट पहुंची पार्टी ने मामले की जांच की अपील करते हुए कहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश है।
रविवार को करूर में तमिलगा वेत्री कझगम की शनिवार को रैली में हुई भगदड़ के दौरान 40 लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
TVK पार्टी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंची एक्टर विजय की पार्टी ने इस मामले की जांच की अपील की है। पार्टी ने हाईकोर्ट में कहा है कि यह भगदड़ हादसा नहीं बल्कि साजिश है।
उधर हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से भगदड़ मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
इस बीच एक्टर विजय ने पार्टी के एक्स हैंडल पर की पोस्ट में लिखा है कि कल करूर में जो हुआ, उसका दुख बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 2 लाख की मदद देना चाहता हूं।
जबकि बीते दिन भगदड के बाद लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय एक्टर मौके से चार्टर्ड विमान से भाग गया था।