पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत

पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत

काबुल। पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ से हटने का फैसला किया है।

घटना अफगानिस्तान के पाक्तिका प्रांत की बताई जा रही है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार को हुए इस हमले में कुल आठ लोगों की जान गई, जिनमें तीन क्रिकेटर भी शामिल थे।

अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए क्रिकेटरों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी उर्गुन जिले के निवासी थे और वे पास के शराना शहर में खेले गए एक मैत्री मैच (फ्रेंडली गेम) के बाद अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले में उनकी गाड़ी निशाना बन गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा — हम अपने तीन खिलाड़ियों की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। यह कायराना और अमानवीय कृत्य है। ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेना संभव नहीं।” ACB ने पुष्टि की कि इस हमले के बाद उन्होंने आगामी ट्राई-सीरीज़, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका को शामिल किया गया था, से हटने का औपचारिक निर्णय लिया।

अफगानिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा — ये क्रिकेट पर नहीं, मानवता पर हमला है। हमारे साथी सिर्फ खिलाड़ी नहीं, देश के गौरव थे। वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इस घटना को “क्रिकेट और इंसानियत दोनों के लिए शर्मनाक दिन” बताया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा क्षेत्रों में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं खेल और कूटनीति दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) इस मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया और जांच की मांग की जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top