IPL मुकाबले से पहले स्टेडियम को उड़ाने की धमकी- खाली कराया गया स्टेडियम

IPL मुकाबले से पहले स्टेडियम को उड़ाने की धमकी- खाली कराया गया स्टेडियम

जयपुर। पिंक सिटी के सवाई मानसिंह स्टेडियम को आईपीएल मुकाबले से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामला उजागर होते ही स्टेडियम को खाली कराते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसी तुरंत हरकत में आ गई है

बृहस्पतिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। आईपीएल का मुकाबला शुरू होने से पहले ईमेल के माध्यम से दी गई इस धमकी की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और सवाई मानसिंह स्टेडियम को खाली कर दिया।


फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता, बम स्क्वॉड और एटीएस के जवान जांच में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 16 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला होना है।

Next Story
epmty
epmty
Top