एशिया कप के लिए इस देश की टीम ने कर दी अपनी क्रिकेट टीम की घोषणा

एशिया कप के लिए इस देश की टीम ने कर दी अपनी क्रिकेट टीम की घोषणा

नई दिल्ली। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस बार राशिद खान को कप्तान बनाया गया है ।

गौरतलब है कि 9 सितंबर को एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। बताया जाता है कि एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हांगकांग, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

एशिया कप में अफगानिस्तान के ग्रुप मैच में पहला मैच 9 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के साथ अबू धाबी में ,दूसरा मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश के साथ अबू धाबी में जबकि तीसरा मैच 18 सितंबर को श्रीलंका के साथ अबू धाबी में खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान का 17 सदस्यीय टीम में राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक,मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी शामिल है ।

Next Story
epmty
epmty
Top