बल्लेबाज के पांच छक्के ले गए गेंदबाज के पिता की जान-कोच ने दी पिता..

बल्लेबाज के पांच छक्के ले गए गेंदबाज के पिता की जान-कोच ने दी पिता..
  • whatsapp
  • Telegram

अबू धाबी। यूएई एवं दुबई में खेले जा रहे एशिया कप- 2025 के अफगानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब टीम कोच ने उन्हें उनके पिता के निधन की खबर दी। निधन की खबर से पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने श्रीलंका के गेंदबाज के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे, माना जा रहा है कि बेटे की गेंद पर लगे पांच छक्के का झटका पिता सहन नहीं कर सके।

एशिया कप 2025 के बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में उस समय श्रीलंकाई टीम का माहौल गमगीन हो गया, जब टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे के पिता सुरेंद्र वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

यह घटना उस समय हुई जब दुनिथ वेलालगे बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे और टीम के लिए गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी कर रहे थे, मैच खत्म होने के बाद कोच सनत जयसूर्या ने जब गेंदबाज को मैदान पर यह दुखद खबर दी तो गेंदबाज के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गेंदबाज के पिता का दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन को अब गेंदबाज को एक ओवर में लगे पांच छक्को से जोड़कर देखा जा रहा है।

माना जा रहा है कि बेटे की गेंद पर लगातार लगे पांच छक्को से पिता को बेटे का करियर को बिगड़ता दिखाई दिया होगा और वह उस झटके सहन नहीं कर सके जिसके चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top