एशिया कप जीतकर लौटी टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर जोरदार वेलकम

मुंबई। फाइनल समेत पाकिस्तान को लगातार तीन मुकाबले में बुरी तरह से परास्त कर एशिया कप में जीत हासिल करके वापस लौटी टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। खिलाड़ियों का स्वागत करने को बड़ी संख्या में प्रशंसक एयरपोर्ट पहुंचे थे।
यूएई एवं दुबई में खेले गए एशिया कप- 2025 के सभी सात मुकाबले जीतकर एशिया कप पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां टीम का जोरदार स्वागत किया गया।

फाइनल समेत तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एवं एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी का बायकाट करते हुए उनके हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

इस मामले को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था, उन्होंने कहा है कि मेरा और गंभीर का रिश्ता भाई जैसा है, गंभीर भाई जो भी इशारा करते हैं, मैं बिना सोचे वही करता हूं।