चमका सूर्यवंशी का वैभव-सबसे कम गेंद में डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड से चूके

चमका सूर्यवंशी का वैभव-सबसे कम गेंद में डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड से चूके
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सूर्यवंशी का बल्ला जमकर चलते हुए 14 साल के किशोर के वैभव को लगातार चमक रहा है, विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी दोहरा शतक ठोकने से दहलीज पर जाकर चूक गए इस युवा बल्लेबाज ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे कम गेंद में लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरे शतक के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बुधवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ बिहार की तरफ से तूफानी पारी खेलते 190 रन बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। 190 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने यह रन 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनायें हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ खेली गई इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से 31 चौके एवं छक्के लगाए। सबसे कम गेंद में 150 रन लिस्ट ए मैच में बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।

हालांकि इस दौरान वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम गेंद में डबल सेंचुरी जड़ने का विश्व रिकार्ड बनाने से बाल बाल चूक गए हैं, लेकिन फिर भी सबसे कम उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल के खिलाफ 84 गेंद में 16 चौके और 15 छक्कों की बदौलत 190 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.29 का था।

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को भी पीछे छोड़ दिया है, केवल 36 गेंद में शतक पूरा करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने केवल 54 गेंद में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि एबी डी विलियर्स ने 64 गेंद में 150 रन लिस्ट ए मैच में बने हुए हैं। इस तरह वैभव सूर्यवंशी अब साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स को पछाड़कर उनसे आगे निकल गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top