एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भड़के सपा विधायक

डिजिटल डेस्क सहारनपुर। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक भड़क गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर ऐतराज जताया है ।
गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान एशिया कप 2025 शुरू होने वाला है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में आमने-सामने होगी। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी भड़क गए हैं। उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि दुश्मनों के साथ मैच खेलना बेशर्मी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के बीच फिक्सिंग मैच में चल रहा है। पहलगाम की आतंकी घटना में 26 निर्दोष लोग मारे गए हैं। लोगों ने कार्रवाई की मांग की है लेकिन भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए।