वूमेंस वर्ल्ड कप-टॉस जीतकर पाक ने चुनी गेंदबाजी- नहीं मिलाया हाथ

वूमेंस वर्ल्ड कप-टॉस जीतकर पाक ने चुनी गेंदबाजी- नहीं मिलाया हाथ

कोलंबो। वन डे वूमेन्स वर्ल्ड कप के भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। एशिया कप 2025 से शुरू हुआ अदावत का सिलसिला कोलंबो में भी जारी रहा है। टाॅस के बाद दोनों देशों की कप्तानों ने यहां भी आपस में हाथ नहीं मिलाया है।

रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय वूमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए हुई सिक्के की छल में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीत लिया है ।

पाकिस्तानी टीम ने गेंदबाजी का चुनाव कर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। टॉस के बाद दोनों देशों की कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया है।

उल्लेखनीय है कि एशिया कप 2025 में भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल समेत पाकिस्तान के साथ हुए तीनों ही मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

इतना ही नहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नक़वी के हाथों एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से भी इंकार कर दिया था।

इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर होटल में भाग गया था। आज ऐसा चौथ रविवार है जब लगातार क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की भिडंत हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top