नहीं बनी बात-दूसरे टेस्ट से भी कप्तान शुभमन बाहर- इलाज के लिए जाएंगे..

मुंबई। गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ पहुंचे कप्तान शुभमन गिल को लेकर बात नहीं बन सकी है, गर्दन की चोट से जूझ रहे कप्तान को दूसरे टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया है। इलाज के लिए अब शुभमन को मुंबई भेजा जा रहा है।
शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान थोड़ी सी बल्लेबाजी के बाद ही गर्दन में चोट लग गई थी, इसके बाद वह पारी में ठीक से जब बल्लेबाजी नहीं कर पाए तो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन में पहुंच गए थे। दूसरी पारी में हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को बचाने के लिए वह बल्लेबाजी के को क्रीज पर नहीं उतर सके थे।
बीसीसीआई के सचिव ने बताया है कि टीम इंडिया के कप्तान को दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद अब ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभमन गिल को आगे की जांच और इलाज के लिए अब मुंबई भेजा जा रहा है।
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान के बाहर होने से टीम जोर का झटका लगा है, क्योंकि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन की वजह से हार गई थी। टीम के खिलाड़ी 124 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सके थे और वह 30 रन पीछे रह गए थे।


