बेंगलुरु भगदड़ कांड- विराट कोहली भी आए लपेटे में-थाने में शिकायत

बेंगलुरु भगदड़ कांड- विराट कोहली भी आए लपेटे में-थाने में शिकायत

बेंगलुरु। राजधानी के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के मामले में अब विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत की गई है, जबकि इस मामले में आरसीबी अधिकारी समेत चार लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत तथा दर्जनों लोगों के घायल होने के मामले में अब भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सदस्य विराट कोहली के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता एम वेंकटेश की ओर से दर्ज कराई गई है, हालांकि पुलिस ने अभी तक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की है।

वेंकटेश ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए बताया है कि विराट कोहली ने आईपीएल के माध्यम से जुए को बढ़ावा दिया और लोगों को बड़ी संख्या में चिन्ना स्वामी स्टेडियम में इकट्ठा होने के लिए उकसाया, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी और 11 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वेंकटेश का कहना है कि आईपीएल कोई खेल नहीं है बल्कि जुए का एक ऐसा प्रारूप है जिसने क्रिकेट के खेल को दूषित करके रख दिया है।

वेंकटेश ने कहा है कि विराट कोहली आरसीबी टीम का सबसे प्रमुख चेहरा है और उसने पूरे आईपीएल के दौरान यह साबित करने की कोशिश की है कि वही टीम के लिए अकेला खेल रहा है।वेंकटेश ने कहा है कि विराट कोहली भी जुए में शामिल है, इसलिए उसके और उसकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन्हें भी आरोपी बनाया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विराट कोहली के खिलाफ दर्ज शिकायत को लेकर मौजूदा केस के तहत समीक्षा की जाएगी। अभी तक विराट कोहली के खिलाफ अलग से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top