एशिया कप टीम का ऐलान- आजम व रिजवान पाक टीम से आउट

एशिया कप टीम का ऐलान- आजम व रिजवान पाक टीम से आउट

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय श्रृंखला के अलावा एशिया कप के लिए घोषित की गई अपनी 17 सदस्यीय टीम से अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की छुट्टी कर दी है। सलमान आगा को टीम की कमान सौंपते हुए यह दोनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर कर दिए गए हैं।

रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय श्रृंखला और एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

सलमान आगा को टीम पाकिस्तान की कमान सौंपते हुए अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं दी गई है।

एशिया कप इस मर्तबा t20 प्रारूप में खेला जाना है और बाहर किए गए बाबर आजम क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।

ऐसे हालातों में बाबर आजम को टीम में शामिल नहीं किया जाना एक आश्चर्य जनक फैसला माना जा रहा है।

वैसे देखा जाए तो हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और तीन मैचों में बाबर आजम के बल्ले से केवल 56 रन की निकल सके थे। जिसमें 47 रन सर्वोच्च स्कोर रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top