सपा सांसद ने फिर दिया विवादित- बयान लड़कियों को लेकर कह दी ऐसी बात

सपा सांसद ने फिर दिया विवादित- बयान लड़कियों को लेकर कह दी ऐसी बात

नई दिल्ली। समय-समय पर अपने बयान देकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद ने एक बार फिर लड़कियों के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो निश्चित रूप से आवारगी में बढ़ोतरी होगी।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अब एक बार फिर से लड़कियों के पर्दे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिजाब के हटने से हालात बिगड़ते हैं और लडकियों की आवारगी में बढ़ोतरी होती है। हिजाब के ऊपर यदि बैन लगाया जाता है तो इससे न केवल इस्लाम को बल्कि समाज को भी नुकसान होगा। उन्होंने हिजाब का मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने पर कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सही फैसला करेगा।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के सांसद अपने बयानों को लेकर समय-समय पर सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले पिछले दिनों ही विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि औलाद इंसान नहीं कुदरत पैदा करती है। औलाद पैदा करने का ताल्लुक इंसान से नहीं कुदरत और अल्लाह से है।

Next Story
epmty
epmty
Top