कोडीन को लेकर विधानसभा में हंगामा- वेल में आए सपाई-वित्त मंत्री ने दी
लखनऊ। कोडीन युक्त सिरप को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कोडीन कफ सिरप पर चर्चा कराने की मांग कर रहे सपा विधायकों ने मंजूरी नहीं मिलने पर वेल में पहुंचकर नारेबाजी की।
सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप के मामले को लेकर चर्चा कराने की डिमांड शुरू कर दी। मंजूरी नहीं मिलने पर बुरी तरह से भड़के विधायक वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार की ओर से सफाई देते हुए कहा कि राज्य में कोडीन सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है विपक्ष ख्वामखाह माहौल को खराब कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इस मामले पर सरकार के पक्ष से यदि मैं संतुष्ट नहीं होता हूं तो सदन में इस मामले पर चर्चा जरूर कराऊंगा।उन्होंने सपा विधायकों को वार्निंग देते हुए कहा कि अगर आप लोग अपनी सीट पर वापस नहीं गए तो मजबूरी में मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने सपा विधायकों से वेल से अपनी सीट पर जाने का जब आग्रह किया तो विधायक अपनी-अपनी सीट पर वापस लौट गए, तब कहीं जाकर प्रश्नकाल शुरू हो सका।


