केंद्रीय मंत्री ने लगाई झाड़ू- लिया डंप साइड सफाई का संकल्प

केंद्रीय मंत्री ने लगाई झाड़ू- लिया डंप साइड सफाई का संकल्प

चंडीगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित किये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद श्रमदान कर सड़क पर झाड़ू लगाई और मौके पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता से जुड़ने की शपथ दिलवाई।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देश भर में आयोजित किया जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर सेक्टर 22- डी मार्केट में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।


इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के दौरान राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से देश भर में स्वच्छता की मुहिम चलाने का आह्वान किया था।

वर्ष 2014 में जिस समय प्रधानमंत्री ने देश में स्वच्छता का आह्वान किया था उस वक्त उन्होंने कहा था कि स्वच्छता को लेकर शौचालय बनाने और लोगों को खुले में शौच मुक्त पर काम करना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top