राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर इनाम का ऐलान करने वाला गिरफ्तार

आगरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने वाले को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए भाकियू प्रवक्ता का सिर कलम करने वाले को इनाम का ऐलान किया था।
मंगलवार को एडीसीपी आदित्य ने बताया है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आरोपी अमित चौधरी ने राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना पर बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर जारी अमित के बयान को हटवाने के लिए भी पुलिस की ओर से मेल भेजा गया था।
उन्होंने बताया है कि साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से जब आरोपी की लोकेशन पता की गई तो उसके सिकंदरा के अरतौनी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। साइबर क्राइम थाना पुलिस में तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया है कि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो उसके मोबाइल में मिला है।
पुलिस ने आरोपी से जब पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। उसने पुलिस से कहा कि हां मैंने धमकी दी थी और उसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है।