सस्पेंड MLA के बेटे ने पुलिस को जड़ा थप्पड़ हुमायूं का बेटा गिरफ्तार
कोलकाता। मुर्शिदाबाद में बाबरी के नाम पर मस्जिद की नींव रखकर सुर्खियों में आए टीएमसी के सस्पेंड विधायक के बेटे ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। मामला उजागर होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने वाले सस्पेंड विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया है। रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी के नाम पर मस्जिद की नींव रखने के मामले को लेकर सुर्खियों में आए तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। अरेस्ट किए गए विधायक के बेटे पर उसके पिता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।
विधायक के बेटे की मारपीट का शिकार हुए कांस्टेबल की शिकायत के बाद पुलिस ने आजाद के घर पहुंच कर कुछ देर तक उससे पूछताछ की और फिर उसे हिरासत में लेकर शक्तिपुर थाने में ले जाया गया।उस समय हुमायूं कबीर अपने घर पर नहीं थे। बाद में बेटे को हिरासत में लिए जाने पर अपनी सफाई देते हुए हुमायूं कबीर ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल ने ही उनके बेटे पर हमला किया और उसने केवल खुद का बचाव किया।
सस्पेंड विधायक ने दावा किया है कि इस मामले का सीसीटीवी भी मौजूद है, हुमायूं कबीर ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर का घेराव करने की वार्निंग देते हुए कहा है कि सुरक्षा गार्ड मेरे कमरे में घुस गया था और मुझे पीटने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान मेरे बेटे ने उसे कमरे के अंदर धकेल दिया। अगर पुलिस चाहे तो कार्रवाई कर सकती है, लेकिन मैं पुलिस को अल्टीमैटम दे रहा हूं कि आने वाले गुरुवार को हम दोपहर 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक के दफ्तर का घेराव करेंगे।


