बाइक रैली में लगे सर तन से जुदा के नारे- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समेत..

बाइक रैली में लगे सर तन से जुदा के नारे- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समेत..

सागर। ईद उल मिलाद नबी के मौके पर निकाली गई बाइक रैली में शामिल हुए लोगों द्वारा सर तन से जुदा के नारे लगाए गए। हिंदू संगठन की ओर से कोतवाली थाने में की गई शिकायत की जांच के बाद बाइक रैली निकालने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल वर्ग विशेष के युवकों ने ईद उल मिलाद नबी के मौके पर शहर में बाइक रैली निकाली थी। राहतगढ बस स्टैंड से शुरू हुई यह रैली बड़ा बाजार, बस स्टैंड और परकोटा होते हुए कटरा बाजार में 3 बत्ती चौराहे पर पहुंची।


यहां पर रैली में शामिल कुछ युवकों ने जोश में आकर सर तन से जुदा के नारे लगाए। शुक्रवार की देर शाम इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने विवादित नारों पर गहरी नाराजगी जताई।

हिंदू जागरण मंच के उमेश सर्राफ ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बाइक रैली में गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा के नारे लगाकर शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। विवादित नारेबाजी से शहर भर में भारी आक्रोश है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

पुलिस ने नारे बाजी के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी के साथ ही पम्मा कसाई, शाहबाज और कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top