राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में वोट चोर गद्दी छोड़ के लगे नारे

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में वोट चोर गद्दी छोड़ के लगे नारे

सासाराम। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से एसआईआर के खिलाफ बिहार के सासाराम से शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे गुंजायमान किए गए हैं।

रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार के सासाराम से एसआईआर के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा शुरू की गई है।


इस मौके पर सासाराम के हवाई अड्डा ग्राउंड में आयोजित की जा रही जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव एवं राबड़ी यादव के अलावा तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़ी नेता भी शामिल हुए हैं।

वोटर अधिकार यात्रा के पहले दिन आयोजित की जा रही जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद है और वामपंथी दलों के नेता भी वोट अधिकार यात्रा में अपनी भागीदारी कर रहे हैं।


जनसभा के दौरान वोट चोर गददी छोड़ के नारे बुलंद किए गए हैं। सासाराम में आयोजित जनसभा के बाद राहुल गांधी औरंगाबाद जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात किसानों से होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top