'वोट चोरी' को लेकर राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना

वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को"वोट चोरी' के मुद्दे पर घेरते हुए बुधवार को उन पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह अच्छी बात है कि उनकी सलाह पर वह मतदाता सूची को ज्यादा पारदर्शी बना रहे हैं लेकिन यह भी बताएं कि वोट चोरी करने वालों को कब पकड़ेंगे।

गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा "ज्ञानेश जी, हमने चोरी पकड़ी तब आपको ताला लगाना याद आया - अब चोरों को भी पकड़ेंगे। तो बताइए, सीआईडी को सबूत कब दे रहे हैं आप।"

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग के बाहर की तस्वीर के साथ अखबार में छपी एक खबर को भी पोस्ट किया है जिसका शीर्षक है 'राहुल के अलंद में वोट गड़बड़ी के खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोटर डीलिसन के लिए आधार लिंक से जुड़े फोन की सेवा को जरूरी बताया।"

Next Story
epmty
epmty
Top