राहुल के स्टूडेंट संवाद को नहीं दी परमिशन- कांग्रेस में प्रशासन आमने..

दरभंगा। अंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के स्टूडेंट संवाद की अनुमति नहीं दिए जाने से कांग्रेस और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। परमिशन नहीं देने पर अड़े प्रशासन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम यहीं पर होगा।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस सांसद बिहार के दरभंगा पहुंच गए हैं, लेकिन उनके अंबेडकर छात्रावास में स्टूडेंट संवाद कार्यक्रम के शुरू होने से पहले कि कांग्रेस नेता और प्रशासन आमने-सामने आ गये है। अंबेडकर छात्रावास के पास कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुए कांग्रेस नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में स्टूडेंट के साथ संवाद करना था, कांग्रेस की ओर से इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने स्टूडेंट संवाद कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी।
अब कांग्रेस नेता अंबेडकर छात्रावास में ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के स्टूडेंट संवाद कार्यक्रम को करने पर अडे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि हम अदालत में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे।