ओवैसी की भविष्यवाणी- बिहार में NDA सरकार बनी तो नीतीश के बजाय....

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कूदते हुए ऐलान किया है कि यदि चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बहुमत की स्थिति में आता है तो इस बार नीतीश कुमार नहीं बल्कि भाजपा का कोई नेता राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा।
बृहस्पतिवार को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की किस्मत आजमाने के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी मैदान में कूद गए हैं।
सीमांचल में आयोजित की गई रैली के दौरान सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें भाजपा की बी-टीम बताए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे लेकर पलटवार भी किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा कि बिहार में अगर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जीत हासिल होती है तो इस बार मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह भारतीय जनता पार्टी का ही कोई नेता बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो इस बार नीतीश कुमार नहीं बल्कि सीएम भारतीय जनता पार्टी का होगा।