लोकसभा में जी राम जी बिल पर हंगामा-फेंके कागज-बोला विपक्ष

लोकसभा में जी राम जी बिल पर हंगामा-फेंके कागज-बोला विपक्ष

नई दिल्ली। भारत गारंटी फाॅर रोजगार और आजीविका मिशन बिल को लेकर कृषि मंत्री ने लोकसभा में जब जवाब दिया तो इस दौरान विपक्ष बिल के विरोध में नारेबाजी करता रहा। इस दौरान विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और उन्होंने कागज फेंके।

बृहस्पतिवार को भारत गारंटी फाॅर रोजगार और आजीविका मिशन बिल को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि हम किसी के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते हैं। बापू हमारे प्रेरणा और श्रद्धा है। पूरा देश हमारे लिए एक है।

उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं है और हमारे विचार संकीर्ण तथा संकुचित नहीं है।

इस दौरान विपक्ष के सांसद लगातार विरोध में नारेबाजी करते रहे और विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए जहां उन्होंने कागज फेंके। नए ग्रामीण रोजगार बिल के खिलाफ गुस्से में दिखाई दिए विपक्ष ने संसद परिसर में मार्च निकालकर बल पर अपना विरोध जताया।

लोकसभा में बिल पर चल रही चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top