मंत्री कपिल की पहल पर श्रद्धालुओं को मिली रेलवे की बडी सौगात

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की पहल पर रेलवे की ओर से अयोध्या धाम और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात दी गई है।
बुधवार को रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पत्र का संज्ञान लेते हुए श्री अयोध्या धाम एवं वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बीते महीने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी भेज कर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तारीकरण श्री अयोध्या धाम को जोड़ते हुए वाराणसी तक करने का आग्रह किया था।
बुधवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि केंद्रीय रेल मंत्री ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तारीकरण को अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए इस बाबत लेटर भी जारी किया है।
उन्होंने बताया है कि अब यह रेलगाड़ी मेरठ से चलकर श्री अयोध्या धाम होते हुए बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक जाएगी, रेलवे की ओर से जल्दी ही इसे लेकर नई समय सारणी जारी की जाएगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया है कि अब तक जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली एवं हापुड़ के यात्रियों को श्री अयोध्या धाम एवं वाराणसी तक जाने के लिए राजधानी दिल्ली से रेल सुविधा लेनी पड़ती थी।
उन्होंने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ में भी 2 मिनट का स्टॉप रहेगा।।