अखिलेश की बेटी के फेक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट- बोले सपा मुखिया..

अखिलेश की बेटी के फेक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट- बोले सपा मुखिया..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी के फेक अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सपा मुखिया ने कहा है कि यह एक साजिश हो सकती है, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा इसे ट्रेस नहीं किया गया है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी और परिवार के अन्य लोगों के नाम से तैयार किए गए फेक अकाउंट के माध्यम से की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।


आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक साजिश हो सकती है। साइबर सिक्योरिटी सेल इतनी सक्षम है कि वह इसे 24 मिनट में भी ट्रेस कर सकती है, लेकिन 24 घंटे होने के बाद भी साइबर सिक्योरिटी सेल द्वारा इस मामले को ट्रेस नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन पहले साइबर हैकर्स द्वारा उनके चाचा शिवपाल यादव के बेटे और मेरे चचेरे भाई का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था।

सपा सांसद आदित्य यादव के अकाउंट से भ्रामक वीडियो शेयर कर दिया गया था, आदित्य याथव ने इसकी सूचना साइबर शाखा को दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top