यूपी में दमदारी से पंचायत चुनाव लड़ेगी एनसीपी- विश्वनाथ

यूपी में दमदारी से पंचायत चुनाव लड़ेगी एनसीपी- विश्वनाथ

इटावा, अगस्त (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) शरद पवार के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पखारिया ने कहा है कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा तथा अगले कुछ महीनो में होने वाले पंचायत चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी । प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह जिले इटावा में पत्रकारों से बातचीत में विश्वनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी का विभाजन होने के कारण कुछ कठिनाई हुई है और चुनाव चिन्ह भी दूसरे गुट के पास चला गया है लेकिन पार्टी एक बार फिर अपने आप को मजबूत कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी यह मजबूती दिखाएंगे। जब भी पंचायत चुनाव होंगे तो पार्टी पूरी दमदारी से लड़ेगी।‌इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी अपनी ताकत दिखाएंगे ।‌

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और इस गठबंधन के साथ मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी चाहेगी कि उसे भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी उतारने को मिले । इसके लिए संगठन को मजबूत करने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है ।

पखारिया ने कहा कि पुराने साथियों को जोड़ेंगे उन्हें सक्रिय करेंगे और एक महीने के अंदर पूरे प्रदेश में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत कर दिया जाएगा। इसके बाद पंचायत चुनाव की तैयारी होगी।उन्होंने प्रदेश सरकार पर स्कूलों का मर्जर करके शिक्षा की रीड की हड्डी तोड़ देने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा रीड की हड्डी है और भाजपा सरकार ने इस पर प्रहार किया है। प्राथमिक शिक्षा को कमजोर किया जा रहा है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इटावा की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है और पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब एक बार फिर पार्टी मजबूत होकर लोगों को अपने साथ जोड़गी।

इस मौके पर रामनरेश यादव रामावतार यादव मौजूद रहे।

सं प्रदीप

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top