बरेली जाने को तैयार नगीना सांसद हाउस अरेस्ट- चंद्रशेखर के घर के बाहर..

सहारनपुर। बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद विपक्षी सांसदों एवं विधायकों में अब बरेली जाने की राजनीतिक हलचल मची हुई है, जिसके चलते बरेली जाने की जुगत भिडा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट के सांसद एवं भीम आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने बुधवार की देर रात सहारनपुर स्थित उनके आवास से डिटेन करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया है।
हाउस अरेस्ट किए गए सांसद चंद्रशेखर आजाद बरेली जाकर वहां जुम्मे के दिन हुए बवाल के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन पहले से ही सजग पुलिस और प्रशासन में एक्शन में आते हुए नगीना सांसद को घर से बाहर पांव निकालने से पहले ही मकान के भीतर रोक लिया।
इस कार्यवाही को लेकर सांसद के समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि योगी सरकार और प्रशासन सच को सामने आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, यह लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है।