MLA का थप्पड़कांड- लुंगी बनियान पहनकर पहुंचे विधायक

मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता में साझीदार शिवसेना शिंदे के विधायक द्वारा कैंटीन कर्मी को थप्पड़ मारे जाने के खिलाफ मैदान में उतरे महा विकास अघाड़ी के विधायकों ने लुंगी बनियान पहनकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अंजाम दिए गए अनोखे विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत महा विकास अघाड़ी के विधायकों ने लुंगी बनियान पहनकर प्रदर्शन किया।
विपक्षी विधायकों का यह प्रदर्शन शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड द्वारा पिछले दिनों विधायक हॉस्टल की कैंटीन में कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के खिलाफ किया गया था।
कैंटीन कर्मी की पिटाई के खिलाफ आयोजित किए गए इस अनोखे प्रदर्शन में शिवसेना उद्धव गुट के विधान परिषद में नेता अंबादास दानवे, एनसीपी शरद पवार के विधायक जितेंद्र आव्हाड समेत कई विपक्षी नेता एवं विधायक शामिल हुए।
सभी ने अपने पारंपरिक कपड़ों के ऊपर बनियान और तौलिया पहन कर गुंडाराज के खिलाफ विधानसभा के बाहर नारे बुलंद किए।
इस दौरान विधान परिषद में शिवसेना उद्धव के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि जब विधायक ही कैंटीन के भीतर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं तो इससे यह पूरी तरह साफ हो चला है कि सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रही है। जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी विधायक की आलोचना कर चुके हैं।