गंगनहर पर मंत्री कपिल ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

खतौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर और नगर पालिका परिषद खतौली की ओर से लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ कर भगवान आशुतोष का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बुधवार को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के अंतर्गत खतौली स्थित अलकनंदा गंग नहर पुल पर जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर और नगर पालिका परिषद खतौली की ओर से संयुक्त रूप से कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया और भगवान आशुतोष का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ पेयजल, चिकित्सा, भोजनालय, विश्रामालय तथा शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुलभ कराई जाए।
इस दौरान महिला का कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए, जिससे महिला कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हो।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद की ओर से यह सेवा शिविर शिव भक्तों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आरंभ किया गया है। शिविर में कांवड़ियों कू लिए जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर पवित्र गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल और नगर पालिका परिषद खतौली के सभासद एवं जिला प्रशासन की टीम भी शिव भक्तों की सेवा में तत्पर दिखाई दी है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस ब्रह्मांड में चारों तरफ विराजमान है, कांवड़ यात्रा मार्ग पर लग रहे भगवान शिव के जयकारों से मेरा भी रोम रोम पुलकित हो रहा है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी शिवभक्त आयोजकों एवं सेवा में लगे बंधुओं को सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।