बोली महबूबा मुफ्ती- डेलिगेशन भेजने से पहले सरकार बुलाए संसद सत्र

बोली महबूबा मुफ्ती- डेलिगेशन भेजने से पहले सरकार बुलाए संसद सत्र

नई दिल्ली। आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए कई देशों का दौरा करने वाले डेलिगेशनो को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि1

आमतौर पर कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के विरोध में मुखर रहने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए कई देशों का दौरा करने वाले 7 डेलिगेशन का खुलकर विरोध करने के बजाय डेलिगेशन को विदेशों में भेजने से पहले संसद का सत्र बुलाने की डिमांड की है।

महबूबा मुफ्ती ने डेलीगेशन के माध्यम से सरकार के विदेश में कूटनीतिक कदम उठाने को अच्छी बात बताया है लेकिन जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि डेलिगेशन भेजने से पहले सरकार को संसद का सत्र बुलाना चाहिए था।

महबूबा का कहना है कि पहले सरकार को हमारे अपने लोगों से बात करनी चाहिए थी, सरकार अपने देश और संसद में खुलकर बात करें। अगर आप अपनी संसद में खुलकर नहीं बोलेंगे तो आप देश के बाहर के लोगों से कैसे बात करेंगे?

Next Story
epmty
epmty
Top