बोली मायावती- दलित एवं ओबीसी वोटो की सिर्फ मैं ही हकदार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जनगणना के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि लंबे समय की आनाकानी के बाद केंद्र सरकार अब देश में जातीय जनगणना कराने जा रही है। भाजपा और कांग्रेस इसे अपनी जीत बताकर खुद को ओबीसी हितेषी साबित करने की होड में लग गए हैं।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि अब वह समय आ गया है कि वोट हमारा और राज तुम्हारा नहीं चलेगा। इसलिए दलित एवं ओबीसी मतदाताओं को चाहिए कि वह मानवतावादी संघर्ष को अब सार्थक बनाएं।
उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज को अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा, क्योंकि लापरवाही और ढिलाई घातक हो सकती है।
उन्होंने चेताते हुए कहा है कि भाजपा और कांग्रेस पर कभी भी भरोसा नहीं करना, क्योंकि बहुजन समाज के कल्याण और उत्थान के लिए यह दोनों ही ठीक नहीं है।
मायावती ने कहा है कि देश में जातीय जनगणना का ऐलान करने और इसकी डिमांड उठाने वाली भाजपा एवं कांग्रेस दोनों की ही नीयत ठीक नहीं है, यदि उनकी नीयत पाक साफ रही होती तो आज ओबीसी देश की तरक्की में बराबर का भागीदार होता।
उन्होंने दलित एवं ओबीसी वोटो पर सिर्फ बहुजन समाज पार्टी का ही हक बताया है।