बोली मायावती- लोगों के जीवन को सुखी बनाना ही सच्चा राज धर्म

लखनऊ। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने कहा है कि सत्य, अहिंसा और मानवता के आदर्शों की ज्योति को दुनिया में फैला कर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले गौतम बुद्ध को शत-शत नमन एवं उनके अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
सोमवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सत्य, अहिंसा और मानवता के आदर्शों की ज्योति को दुनिया में फैला कर भारत को जगतगुरु का सम्मान दिलाने वाले गौतम बुद्ध को शत-शत नमन और उनके अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि गौतम बुद्ध के बताएं रास्ते पर चलकर लोगों के जीवन को सुखी और संपन्न बनाना ही सच्चा राज धर्म है।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों को गौतम बुद्ध के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने लिखा है अप्प दीपो भव: अर्थात शिक्षित बनो खुद ऊपर उठो और अपना प्रकाश स्वयं बनो इसे ही देश आत्मनिर्भर और महान बनेगा।