मायावती ने गरीब-बहुजन के अच्छे दिनों की जताई उम्मीद

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने नववर्ष 2026 के अवसर पर देश-विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सुरक्षा और आत्म-सम्मान के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल लेकर आए।
नववर्ष संदेश में मायावती ने कहा कि नया साल देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और बहुजन समाज के लिए राहत और खुशहाली का साल बने। उन्होंने कहा कि आम लोगों की दिन-प्रतिदिन की जिंदगी डर, दबाव और जटिल नियम-कानूनों से मुक्त होकर सरल और सहज होनी चाहिए। बहुजन समाज के लिए अपने बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष जारी रखना आज भी जरूरी है।
उन्होंने देश और उत्तर प्रदेश में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए कहा कि विकास का लाभ संविधान की भावना के अनुरूप सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे, न कि केवल कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित रहे। सही विकास वही है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में भी वास्तविक बदलाव दिखाई दे।
मायावती ने कहा कि कानून का राज केवल सख्ती से नहीं, बल्कि निष्पक्षता और बिना भेदभाव के कार्रवाई से ही संभव है। देश में नफरत, घृणा और हिंसा का माहौल खत्म करना नए साल की बड़ी जरूरत है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को ‘अनेकता में एकता’ और ‘सर्वधर्म समभाव’ के संवैधानिक सिद्धांतों पर चलते हुए सभी नागरिकों के जान-माल और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि देश संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों पर ईमानदारी से आगे बढ़ेगा, तो भारत न केवल अंदर से मजबूत होगा बल्कि दुनिया में भी सम्मान और मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। इससे आमजन का जीवन स्तर बेहतर होगा और देश की छवि मजबूत होगी।
अंत में मायावती ने एक बार फिर सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नया साल देश और जनहित में सकारात्मक बदलाव, सामाजिक न्याय और समतामूलक विकास का संदेश लेकर आए।


