मायावती ने पूछा- बीजेपी देश की बेटी के अपमान पर कब लगी एक्शन?

मायावती ने पूछा- बीजेपी देश की बेटी के अपमान पर कब लगी एक्शन?

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा मंत्री के खिलाफ एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा से सवाल पूछा है कि वह देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री पर कब एक्शन लेगी?

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर बुधवार की देर रात दर्ज हुई एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हाई कोर्ट की ओर से दिखाई गई सख्ती के बाद ही मंत्री के खिलाफ फिर दर्ज हुई है जो स्वागत योग्य है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इस मामले को लेकर आखिर भारतीय जनता पार्टी खुद कब कार्यवाही करेगी?

उन्होंने कहा है कि देश में सांप्रदायिकता, जातिवाद, नफरत और हिंसा फैलाने वालों पर सरकारों को अदालत के दखल से पहले ही सख्त और निष्पक्ष कार्यवाही करनी चाहिए। अन्यथा इसका असर विकास और देशहित पर पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top