दिल्ली में शुरू हुआ कर्नाटक का नाटक-DK समर्थक विधायकों की बढ़ रही संख्या

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री को बदलने को शुरू हुआ नाटक अब कर्नाटक से निकलकर राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी के समर्थक विधायकों का राजधानी में जमावड़ा लगने लगा है, जिसके चलते दिखाई दे रहा है कि इस मर्तबा सिद्धारमैया की कुर्सी छीन जाएगी।
सोमवार को कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रहा नाटक राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का समर्थन करने वाले विधायकों का एक और झुंड पार्टी आला कमान से मुलाकात करने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि डीके समर्थक इस गुट के कम से कम 6 विधायक रविवार की रात ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर जल्दी ही कुछ और विधायकों का रैला राजधानी दिल्ली पहुंच सकता है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री परिवर्तन का यह मामला वर्ष 2023 में हुए सत्ता साझेदारी के समझौते पर आधारित है, जिसके अंतर्गत सिद्धारमैया को 20 नवंबर तक ढाई साल का मुख्यमंत्री रहना था, इसके बाद यह जिम्मेदारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार को सौंपी जानी थी।


