गेस्ट हाउस में लगाया जनता दरबार- राहुल गांधी ने सुनी जनसमस्याएं

गेस्ट हाउस में लगाया जनता दरबार- राहुल गांधी ने सुनी जनसमस्याएं

रायबरेली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन एनटीपीसी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान आम लोगों के अलावा व्यापारी संगठन तथा इंडिया मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भी क्षेत्रीय सांसद से मिला।

बृहस्पतिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनटीपीसी के गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान तकरीबन 1000 लोगों ने अपनी समस्याओं को सांसद राहुल गांधी के सामने रखा।


जनता दरबार के दौरान एक दिव्यांग अपने भाई की पीठ पर चढ़कर राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचा और उसने सांसद से अपने लिए ट्राई साइकिल मांगी।

ऊंचाहार के लोगों ने इस दौरान एनटीपीसी से विद्युत आपूर्ति सीधे किए जाने की डिमांड उठाई। इस बाबत राहुल गांधी ने एनटीपीसी के जनरल मैनेजर को मांग पत्र भी सौंपा।

Next Story
epmty
epmty
Top