वैश्विक डाक संघ की परिषदों की सीट के लिए दावेदारी करेगा भारत- सिंधिया

दुबई, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत वैश्विक डाक सेवा संघ (यूपीयू) की प्रशासनिक परिषद और डॉक परिचालन परिषद में अपनी दावेदारी पेश करेगा।
उन्होंने कहा कि इससे देश की यह प्रतिबद्धता और मजबूत होती है कि वह वैश्विक डाक समुदाय से जुड़ा हुआ है और समावेशी तथा सतत भविष्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सिंधिया ने दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत की एकीकृत डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई – तथा वैश्विक पोस्टल सेवा संघ (यूपीयू) की समन्वित परियोजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये यह घोषणा की। उन्होंने यूपीयू को नवाचार के लिए भारत की ओर से एक करोड़ डॉलर के अनुदान की भी घोषणा की।
सिंधिया ने कहा कि भारत यूपीयू के पास प्रस्ताव लेकर नहीं, बल्कि साझेदारी लेकर आया है। उन्होंने कहा, "'हम ऐसे समाधान बनाने में विश्वास रखते हैं जो महंगे विखंडन से बचायें।''