चार बार के BJP विधायक ने गिराये हथियार- बोले इस बार नहीं लड़ूंगा चुनाव

चार बार के BJP विधायक ने गिराये हथियार- बोले इस बार नहीं लड़ूंगा चुनाव

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और अन्य राजनीतिक दलों के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुए सीटों के बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी के चार बार के विधायक ने इस मर्तबा इलेक्शन लड़ने से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे।

सोमवार को बिहार की राजधानी पटना जनपद के कुम्हरार विधानसभा सीट से लगातार चार मर्तबा जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मैं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन पार्टी संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा।

उधर मौजूदा विधायक अरुण कुमार सिन्हा के इलेक्शन नहीं लड़ने के इस ऐलान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उम्र सीमा को लेकर उनका नाम काटने की बात पर चर्चा हुई थी, इस सीट पर बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे के नाम की चर्चा चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top